UP Police के S.I Umesh Tripathi का ये बयान हुआ Viral, बोले - `पुलिस पैसे लेकर जरूर करती है काम`
Dec 20, 2021, 20:28 PM IST
Uttar Pradesh के Unnao में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने पुलिस की घूसखोरी पर अनोखा बयान दिया है. Bighapur Kotwali में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक Video Viral हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं - 'अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा.तो रुला देगा