Red Fort Attack के दोषी को जल्द होगी फांसी, Tihar Jail प्रशासन ने Death Warrant जारी करने को कहा
Feb 20, 2023, 12:00 PM IST
लाल किले हमले के दोषी आरिफ को जल्द फांसी होगी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने डेथ वॉरंट जारी करने को कहा है। बता दें कि ये हमला दिसंबर साल 2020 में हुआ था जिसमें सेना के दो जवान शहीद भी हो गए थे।