मध्य प्रदेश: एक रील ने बदली जिंदगी, रील में दिखे हनुमान जी तो चावल पर लिख दी पूरी रामायण
Dec 20, 2023, 13:27 PM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मोबाइल फोन की एक रील ने बदली स्वास्थ्य विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर की जिंदगी. जीवन शर्मा ने रील्स में हनुमानजी की वृद्धावस्था में रामायण लेखन की तस्वीर देखी तो वे ऐसी भक्ति में रमे कि उन्होंने चावल के दानों पर रामायण लिखने का प्रण ले लिया. बता दें कि वे 14 माह से रोज तीन से साढ़े तीन घंटे इस साधना में लगे हैं.