Attari Wagah Border पर गणतंत्र का जश्न, खालसा कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया भांगड़ा
Jan 26, 2023, 21:48 PM IST
हिंदुस्तान आज 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंचे और तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया है. दोपहर को पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से BSF को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी गई. जिसमें दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर भाईचारे का संदेश दिया.