`मां तुझे सलाम` गाते-गाते रिटायर्ड फौजी की स्टेज पर ही हो गई मौत, लोग बजाते रहे तालियां; देखें Video
इंदौर के एक योगा केंद्र में 'मां तुझे सलाम' पर प्रस्तुति देते हुए रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. परफॉर्मेंस देते हुए वे जमीन पर गिर पड़े लेकिन वहां मौजूद लोग एक्टिंग समझ कर तालियां बजा रहे थे. बाद में पास खड़े एक शख्स ने उनको उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वे बेसुध हो गए हैं. जिसके बाद उनके मृत घोषित कर दिया गया.