RG Kar Hospital Attack: आखिर कौन है ये असलम?
Aug 16, 2024, 00:38 AM IST
कोलकाता में भीड़ के हमले के बाद Resident डॉक्टरों की संस्था FORDA ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में सबूत मिटाने के लिए भीड़ ने हमला किया. लेकिन अब इस हमले में असलम का जिक्र हो रहा है. सवाल है कि आखिर कौन है ये असलम?