राहुल को मिला `सारथी`! तेजस्वी की ड्राइविंग, मीरा कुमार का आशीर्वाद बहुत कुछ कहता है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव आज सासाराम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. तेजस्वी यादव न सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए बल्कि उनके 'सारथी' भी बने. इंडिया गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों साथ तेजस्वी यादव लाल रंग की चार पहिया राहुल गांधी के साथ नजर आए. देखिए वीडियो...