दिल्ली के DPS RK PURAM में प्रिंसिपल को आया मेल, स्कूल में होगा ब्लास्ट
दिल्ली के RK Puram स्थित DPS स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में ब्लास्ट करने का धमकी भरा मेल आया है. जिसके बाद स्कूल में हड़कप मच गया है. साथ ही जानकारी मिलते ही स्कूल से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.