`पहले खुद 10 साल का हिसाब दे तब मेरे पिता के बारे में बात करें...` रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर कसा तंज
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मंगलवार को सारण लोकसभा पहुंची. जहां उन्होंने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान शुरु किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- उन्हें पहले हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने 10 साल में क्या किया फिर उन्हें मेरे पिता के बारे में बात करनी चाहिए. लालू यादव ने जो काम शुरू किया था वह अब भी चल रहा है. इसके अलावा और कुछ नहीं हो रहा है... लोगों ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया है.