Zee Top 10: Rohit Sharma से छिन सकती है T20 की कप्तानी, अलग-अलग Captain पर विचार कर रही BCCI
Nov 19, 2022, 08:27 AM IST
T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद कई कड़े फैसले ले रही है BCCI. इसी कड़ी में रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरा मंडराते हुए नज़र आ रहा है। टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग-अलग कॅप्टन का विचार कर रही है BCCI.