Viral Dog: RPF के कुत्ते `DON` को मिला नया मालिक, सात साल की सेवा के बाद हुआ रिटायर
Dec 16, 2022, 15:12 PM IST
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की एक RPF जवान के साथ कुत्ता मौजूद है. जो गले में माला पहने हुए है. ये कोई मामूली कुत्ता नहीं बल्कि 'DON है' जिसने आर्मी में सात साल अपनी सेवा दी और मेडिकल कंडीशन की वजह से उसे नीलाम कर दिया गया.