RSS On Rahul Gandhi: Dattatreya Hosabale का बड़ा प्रहार, `राहुल को और ज़िम्मेदार बनने की ज़रूरत`
Mar 14, 2023, 14:46 PM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन दौरे के दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयानों को लेकर सियासत छिड़ी हुई है। इसका पलटवार करते हुए आरएसएस के दत्तात्रय होसबळे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 'राहुल को और ज़िम्मेदार बनने की ज़रूरत है'. इस रिपोर्ट में सुनिए पूरा बयान।