RSS दशहरे के दिन क्यों करता है `शस्त्र पूजन`?
Tue, 08 Oct 2019-10:58 am,
संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी यानी दशहरा के दिन हुई थी. स्थापना दिवस कार्यक्रम में हर साल 'शस्त्र पूजन' किया जाता है. इस साल दशहरे (08 अक्टूबर, 2019) के दिन भारतीय वायुसेना में शामिल होगा राफेल लड़ाकू विमान.