Parliament Budget Session: संसद में आज फिर `हंगामा`, विपक्ष के 18 दलों की ED दफ्तर तक मार्च की कोशिश
Mar 15, 2023, 16:45 PM IST
आज बजट सत्र का दूसरे चरण का तीसरा दिन है लेकिन आज भी संसद में कोई काम नहीं हो पाया. आज विपक्षी दलों ने संसद से ED दफ्तर तक अडानी मुद्दे के खिलाफ विरोध मार्च किया. इस बीच विरोध मार्च को स्थगित कर दिया गया.