Mallikarjun Kharge on Ghulam Nabi Azad resignation: `युद्ध से भागना धोखा देने जैसा`
Aug 27, 2022, 01:41 AM IST
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव किया है. गुलाम नबी आजाद के आरोपों पर उन्होंने कहा की युद्ध से भागना, पार्टी को धोखा देने जैसा है और RSS के खिलाफ लड़ाई में साथ होना चाहिए था.