Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में अब बैलून वॉर ! यूक्रेन का दावा- कीव के ऊपर रुसी बैलून
Feb 16, 2023, 11:39 AM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक साल से जारी है जहां पहले मिसाइल और टैंक से हमले किए जा रहे थे. वहीं अब बैलून वॉर की खबर सामने आ रही है जासूसी गुब्बारों को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है। अब रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव में जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल करने की खबर सामने आ रही है।