Russia-Ukraine war: WORLD WAR 3 का ट्रेलर! जो 2022 में नहीं हुआ वो 2023 में होगा !
Feb 25, 2023, 16:28 PM IST
24 फरवरी को यूक्रेन-रूस युद्ध को एक साल पूरा हो गया .युद्ध की पहली सालगिरह से कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी कीव पहुंचे. इस दौरान जो बाइडेन ने कहा, एक साल बाद, कीव खड़ा है और यूक्रेन खड़ा है. लोकतंत्र खड़ा है. इसके बीच एक बार ऐसा लगने लगा है की जो 2022 में नहीं हुआ 23 में हो जाएगा