Russia Vs Ukraine War Update: Kremlin में शहीद सैनिकों की मां से मिले Putin, दिया बड़ा बयान
Nov 27, 2022, 12:08 PM IST
रूस-यूक्रेन महायुद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के शहीद सैनिकों की मां से क्रेमलिन में अपने घर बुलाकर मुलाकात की। उनके बेटों के बलिदान को सर्वोच्च बताया है और रूस के सैनिकों और उनके परिवार का ध्यान रखने की बात कही। लेकिन इस दौरान पुतिन ने एक ऐसी बात कही जिसकी पूरे रूस ने चर्चा हो रही है। जानें पुतिन ने क्या कुछ कहा।