आज हम इंडिया फर्स्ट की बात करते हैं, एक जमाना था जब चीन फर्स्ट की बात होती थी: एस जयशंकर
मिशा सिंह Wed, 03 Apr 2024-6:45 am,
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहमदाबाद में गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स में भारत और चीन के रिश्ते पर अपनी बात कही. उन्होंने सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के बीच विचारों के आदान-प्रदान को लेकर महत्वपूर्ण बाते बताई. उन्होंने कहा- सरदार पटेल ने जवाहरलाल नेहरू को चेतावनी दी थी. सरदार पटेल ने कहा था कि चीनी जो कुछ भी कह रहे हैं, उन्हें लगता है कि उनका इरादा ऐसा नहीं है अच्छा है और इसलिए आइए हम सावधानी बरतें, आइए इसके इर्द-गिर्द एक नीति बनाएं जिस पर नेहरू ने कहा था आप अनावश्यक चीनियों पर संदेह करते हैं. साथ ही, किसी के लिए भी हम पर हमला करना असंभव है. ऐसे में कुछ साल बाद संयुक्त राष्ट्र के बारे में बहस हुई, क्या उस समय भारत को संयुक्त राष्ट्र की सीट मिलनी चाहिए? तो उस समय नेहरू की स्थिति यह थी कि उन्होंने कहा, हम एक सीट के लायक हैं, लेकिन पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चीन को एक सीट मिले लेकिन आज देश के हालात बदल गए है आज हम सबसे पहले भारत की बात कर रहे हैं मगर एक समय था जब भारत के प्रधानमंत्री सबसे पहले चीन की बात करते थे...''