S Jaishankar का G20 पर बड़ा बयान, `वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाना मुख्य चिंता`
Feb 27, 2023, 10:25 AM IST
G-20 समिट को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस साल होने वाले G-20 की भूमिका पर बयान देते हुए कहा कि, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाना मुख्य चिंता है'. इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 50 बड़ी खबरें फटाफट.