Rajasthan Paper Leak: Sachin Pilot ने Ashok Gehlot को घेरा, `केस में नेता और अधिकारीयों की मिलीभगत`
Jan 19, 2023, 11:24 AM IST
राजस्थान पेपर लीक मामले में अपनी ही सरकार को घेरते हुए सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। सचिन पायलट का कहना है कि, 'केस में नेता और अधिकारीयों की मिलीभगत है. जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तय हो',.उन्होंने ये बयान बिना नाम लिए दिया है। इस रिपोर्ट में सुनिए सचिन पायलट का पूरा बयान।