Maulana Tauqeer Raza के भड़काऊ बयान पर Sakshi Maharaj का पलटवार, `जिन्ना मुस्लिम राष्ट्र ले चुका`
Mar 14, 2023, 12:21 PM IST
मौलाना तौकीर रज़ा का भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने नमाज़ पढ़ने को लेकर कहा कि, 'जहां भी हम होंगे नमाज़ पढ़ेंगे, पुलिस को केस दर्ज करना है तो करे'. इसका पलटवार करते हुए साक्षी महाराज बोले, 'जिन्ना मुस्लिम राष्ट्र ले चुका है, अब जो रह गया वो केवल हिंदू राष्ट्र'.