VIDEO: `हम आपके हैं कौन` ने पूरे किए 25 साल, स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान-माधुरी संग नजर आए तमाम सितारे
Sat, 10 Aug 2019-8:50 am,
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर फिल्मी दुनिया के सितारों के लिए मुंबई के लिबर्टी सिनेमा हॉल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आपको बता दें कि 5 अगस्त 1994 को 'हम आपके हैं कौन' इसी सिनेमा हॉल में रिलीज की गई थी. फिल्म उस वक्त सिनेमा हॉल में 100 से भी ज्यादा हफ्तों तक चली थी. फिल्म सिनेमा हॉल में गोल्डन जुबली साबित हुई थी. स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक बार फिर एक साथ नजर आए. देखें अमित रामसे की रिपोर्ट...