पुलिस में दर्ज हैं 43 केस, अरेस्ट होने के बावजूद शाहजहां शेख की शेखी तो देखिए
ED की टीम पर हमले के बाद फरार चल रहे पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने के बाद उसकी आज 29 फरवरी को कोर्ट में पेशी हुई जहां वह विक्ट्री का साइन दिखते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि उसके खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही बंगाल में बवाल मचा हुआ था.