संजय झा ने मातृभाषा मैथिली में ली राज्यसभा के सांसद की शपथ
Apr 04, 2024, 18:58 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं में शामिल संजय कुमार झा ने गुरुवार को राज्यसभा के सांसद की शपथ ली. खास बात ये रही कि उन्होंने शपथ मैथिली भाषा में ली. संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में संजय झा ने अपनी मातृभाषा मैथिली में शपथ लेते हुए कहा कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखते हुए, संसद के उच्च सदन में अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को तत्परता से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.