Sant Kabir Nagar: UP Police का गोली वाला EXPERIMENT! ना गोली का पता ना बंदूक का?
Dec 28, 2022, 14:24 PM IST
यूपी पुलिस का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यूपी के संत कबीरनगर के एक थाने में निरीक्षण पर पहुंचे DIG ने सब इंस्पेक्टर को गोली में बारूद डालने को कहा तो उसे गोली चलानी नहीं आई। इस रिपोर्ट में देखें क्या कुछ हुआ।