Satyendar Jain Video: JP Nadda का AAP पर निशाना, `Tihar Jail बनी मसाज पार्लर` | Delhi MCD Election
Nov 27, 2022, 14:00 PM IST
तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन की आज और वीडियो वायरल हुई है। दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर महासभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP को लेकर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सत्येंद्र जैन की वायरल वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गई है'.