यूपी के मथुरा में स्कूल का गिरा छज्जा, पिता और बेटे की बाल-बाल बची जान
Jul 19, 2022, 16:12 PM IST
इस रिपोर्ट में देखिए देश के तीन शहर में हुए तीन बड़े हादसे. जहां दमोह में डिवाइडर से कार टकराई लेकिन ड्राइवर की जान बच गई. दूसरी खबर मथुरा से जहां स्कूल का छज्जा गिर गया. तीसरी खबर टनकपुर से है जहां बस नाले में गिर गई.