रॉन्ग साइड या दादागिरी, लड़की के ट्रैफिक पुलिस को पीटने का असल सच क्या है?
Jun 08, 2022, 14:59 PM IST
राजधानी दिल्ली के देवली मोड पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सुबह-सुबह ट्रैफिक खुलवाने गए टीआई को एक युवती और एक युवक ने बेरहमी से पीटा है. दरअसल मामला सुबह 10:00 बजे के वक्त का बताया जा रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी देवली मोड पर रोंग साइड से आ रही स्कूटी सवार को रोकता है, जिस पर 3 लोग भी सवार थे. टीआई के रोकने पर स्कूटी सवार लड़की भड़क जाती है, जिससे दोनों के बीच बहस हो जाती है फिर लड़की टीआई पर हाथ छोड़ देती है. इसके बाद धक्का-मुक्की में युवती नीचे गिर जाती है और वहां पब्लिक इकट्ठी हो जाती है, जिसके बाद पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है.