VIDEO: SDM ने किया आंगनबाड़ी का दौरा, बच्चों के खाने में मिला कीड़ा
Jun 12, 2019, 10:05 AM IST
मध्यप्रदेश के देवास में आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोषण आहार में गुणवत्ता नहीं मिलने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर एसडीएम जीवनसिंह रजक रेवाबाग और नुसरत नगर स्थित आगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचे. एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान नुसरत नगर में बच्चों की उपस्थिति कम दिखने पर नराजगी जताई. आंगनवाड़ी केंद्र पर निरीक्षण करने के बाद एसडीएम सिविल लाईन स्थित पोषण आहार वितरण संस्था पर पहुंचे. जहां गणुवत्ता को लेकर चावल, दाल और बेसन की जांच की गई. जांच के दौरान एसडीएम जीवनसिंह रजक ने चावल देखे तो उसमें कीड़े नजर आए. देखें वीडियो...