आप भी कर लीजिए मेरठ मेट्रो के दीदार, गुजरात में NCRTC को मिला पहला ट्रेन सेट
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के लिए खुशी की सौगात आई है. पहली बार मेरठ मेट्रो की झलक देखने को मिली. गुजरात में पहले मेरठ मेट्रो के ट्रेन सेट को नसीआरटीसी को सौंप दिया गया है. मेरठ मेट्रो से शहर के लोग आराम से ट्रैवल कर पाएंगे. इस परियोजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लोगों को सुविधा और आराम प्रदान करना है. बताया जा रहा है मेट्रो का ट्रायल रन जल्द ही शुरु किया जाएगा. देखें पहली झलक