Pakistani Seema Haider: UP ATS के रडार पर सीमा हैदर, मोबाइल नंबर, परिजनों की भी होगी जांच
Jul 17, 2023, 09:50 AM IST
पाकिस्तान की सीमा और हिंदुस्तान का सचिन दोनों की लव स्टोरी फिल्मी जैसी है. सचिन के प्यार में सीमा ने 4 देशों की सीमा लांघ दी और भारत आ गई. अब सीमा हैदर को लेकर UP ATS अलर्ट हो गई है. सीमा हैदर के मोबाइल नंबर परिजन के साथ उसके नेटवर्क का भी पता किया जा रहा है.