35 दिन में फतेहपुर पहुंचीं शबनम, हुआ जोरदार स्वागत
मुंबई की शबमन ने 21 दिसंबर 2023 को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पदैल यात्रा शुरु की थी. आज उनकी पदैल यात्रा का 35वां दिन है और वे फतेहपुर पहुंच चुकी हैं. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जय श्री नाम के नारे लगाए गए. देखें वीडियो...