ZEE TOP 100: Arshad Madani के बयान पर Shafiqur Rahman Barq ने कहा, `Om और Allah दोनों अलग-अलग हैं`
Feb 13, 2023, 15:12 PM IST
मौलाना अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह पर विवादित दिया। इसको लेकर हालही में उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया रखी है और कहा कि, 'मैंने बहुत गलत बयान दिया। मेरे बयान से पूरी दुनिया तबाह हो गई है'. 'इसको लेकर शफीकुर रहमान बर्क़ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, 'ओम और अल्लाह दोनों अलग हैं'.