Tunisha Case: Sheezan के परिवार ने तुनिषा की मां के आरोपों को नकारा,कहा, `धर्म परिवर्तन का आरोप गलत`
Jan 02, 2023, 15:34 PM IST
तुनिषा शर्मा मामले में आज आरोपी शीजान खान के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शीजान के परिवार ने तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को नकारा और कहा कि, 'पता नहीं क्या चाहती हैं तुनिषा की मां।' इसके अलावा उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोप को भी गलत बताया।