Tunisha Sharma Case: Sheezan Khan के परिवार का बड़ा आरोप, `तुनिषा अपने परिवार से खुश नहीं थी`
Jan 02, 2023, 13:35 PM IST
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मामले में आज आरोपी शीजान खान के परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके परिवार ने बड़ा आरोप लगाया कि तुनिषा अपने परिवार वालों से खुश नहीं थी' . इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें शीजान के परिवार ने क्या कुछ कहा।