शीजान की कस्टडी कल हो रही है खत्म, आज वालीव पुलिस स्टेशन में पहुंचा तुनिषा का परिवार
Dec 29, 2022, 21:15 PM IST
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में अब तुनिषा शर्मा का परिवार थाने पहुंचा है. इस केस में आरोपई शीजान खान की कल रिमांड खत्म होने वाली है. वालीव पुलिस स्टेशन में तुनिषा की मां का बयान दर्ज होगा. तुनिषा के मामा, मौसी और मां थाने गए है.