Top 50: MCD Mayor Chunav जीतने पर Shelly Oberoi बोलीं, `AAP की 10 गारंटी पूरी करना पहली प्रार्थमिकता`
Feb 23, 2023, 10:16 AM IST
आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने 150 वोटों से दिल्ली एमसीडी के मेयर का चुनाव जीता। चुनाव जीतने के बाद ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में शैली ओबेरॉय बोलीं, 'केजरीवाल जी की 10 गारंटी पूरी करना मेरी पहली प्रार्थमिकता है'. इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 50 बड़ी खबरें फटाफट।