शिल्पी राज हैं दुबई में, कह रही हैं `पियवा दुबईया घुमावे`
Aug 25, 2022, 15:00 PM IST
भोजपुरी सेंसेशन, सुपरहिट आवाज की मल्लिका, ट्रेंडिग स्टार और MMS कांड से चर्चा में आई शिल्पी राज ने अपनी आवाजा से धमाल मचा रखा है. शिल्ली राज भोजपुरी की इस समय की ऐसी गायिका हैं जिनके गाने लगभग हर रोज रिलीज होते और यूट्यूब पर वायरल होते हैं.