`क्रॉस वोट करने वाले मेरे प्रस्तावक थे` राज्यसभा हार के बाद छलका कांग्रेस उम्मीदवार सिंघवी का दुख
राज्यसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई लेकिन सियासी जीत में काफी हलचल बनी हुई है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने हर्ष महाजन को बधाई देते हुए कहा कि...'मैं उनकी (BJP) पार्टी से कहना चाहूंगा कि वे अपने गिरेबान में जरूर झांक कर देखें क्योंकि एक 25 और 43 आंकडे में सदस्यीय पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करती है तो उसका सिर्फ एक ही संदेश हो सकता है और ये मैं एक सिद्धांत की बात कर रहा हूं...' साथ ही उन्होंने कहा कि बस मेरा एक ही संदेश है कि 'हम बेशर्मी से वह काम करेंगे जिसकी कानून अनुमति नहीं देता...' देखिए वीडियो..