BREAKING NEWS: संसद में Shinde गुट को मिला Shiv Sena का Office, लोकसभा सचिवालय ने सौंपा दफ्तर
Feb 21, 2023, 14:11 PM IST
संसद में शिंदे गुट को मिला शिवसेना का ऑफिस। लोकसभा सचिवालय ने दफ्तर सौंपा है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी दिए जाने के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल शिवालय ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर शिवसेना का कार्यालय शिंदे गुट को देने की मांग की थी। लोकसभा सचिवालय ने राहुल शिवालय को पत्र भेजकर शिवसेना पार्टी कार्यालय सौंप दिया है।