`अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना समझुंगा`, सुनिए शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्यों कहा ?
Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने कहा कि- उस दिन आपको ध्यान होगा जो संदर्भ था वो ये था की बाकी दिल्ली में हैं आप दिल्ली जाएंगे न. एक बात मैं बड़ी विनर्मता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा वो मेरा काम नहीं है. इसलिए मैंने कहा था मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.