Nikki Murder Case में मर्डर के 12 घंटे बाद शादी वाला खौफनाक खुलासा
Feb 16, 2023, 23:04 PM IST
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही एक और युवती की हत्या करने के बाद शव को फ्रिज में रखने का मामला सामने आया था . जिसमे युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी. अब इस मामले मेंआरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.