जूता खराब निकला तो वकील ने दुकानदार को भेजा नोटिस
सोशल मीडिया पर फतेहरपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति का जूता फट गया तो वह डिप्रेशन में आ गया फिर क्या था उस शख्स ने दुकानदार को जूते फटने का नोटिस भेद दिया. दरअसल, शख्स ने यह आरोप लगाया कि उसने जूता अपने साले की शादी में पहनने के लिए खरीदा था लेकिन एक महीने के अंदर ही उसका जूता खराब हो गया जिसकी वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाया. देखें वीडियो...