Sanjeev Jeeva News: जीवा की हत्या के लिए शूटर विजय 20 लाख की डील! संजीव के करीबी ने की मुखबिरी!
Jun 09, 2023, 14:08 PM IST
संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जीवा को गोलियों से भूनने वाले शूटर विजय के तार नेपाल के माफिया अशरफ से जुड़ रहे है. पुलिस पूछताछ में विजय ने बताया कि संजीव जीवा को मारने की डील नेपाल में हुई थी.वहीं इस चूक को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं