सोशल मीडिया पर हीरोपंती दिखाना SHO को पड़ा भारी
नोएडा के कोतवाली 126 के SHO अजय चाहर को रील बनाना भारी पड़ गया. SHO अजय चाहर ने रील ही नहीं बनाई बल्कि पूरा गाना ही शूट कर डाला. इस शूटिंग के लिए अजय चाहर ने किसी से अनुमति भी नहीं ली. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने मामले पर संज्ञान लिया और SHO को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर, विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एसएचओ अजय चाहर का यह वीडियो जाति विशेष के लिए बनाया गया है.