Shraddha Murder Case: सजा से बचने के लिए आफताब खेल रहा है चाल
Dec 04, 2022, 23:37 PM IST
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. आफताब से पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में सैकड़ों सवाल किए गए लेकिन हर बार वो बड़ी सावधानी से हर सवाल का जवाब देता रहा. हैरानी की बात ये है कि हर टेस्ट में सवालों के जवाब एक जैसे रहे हैं.