Shraddha Murder Case: आफताब ने गांजे के नशे में घोंटा श्रद्धा का गला ? Delhi
Nov 18, 2022, 14:04 PM IST
पुलिस के मुताबिकआफ़ताब ने घर से बाहर जाकर गांजे से भरी सिगरेट पी और शाम को वापिस आया। इसके बाद श्रद्धा से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ। आफताब को अचानक तेज गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया।