Shraddha Murder Case: आफताब का सबसे बड़ा कबूलनामा, बताई मोबाइल फोन और कपड़े फेंकने की जगह
Dec 01, 2022, 21:50 PM IST
श्रद्धा हत्याकांड में जिन सवालों के जवाब लंबे समय से दिल्ली पुलिस तलाश रही थी, आज आफताब के नार्को टेस्ट में उनके जवाब मिल गए. नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद मोबाइल फोन और कपड़े फेंकने की जगह बताई. साथ ही 7 हथियारों से शव के टुकड़े करने की बात भी कबूल की.