Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बरामद हड्डी से पिता का DNA मिला
Dec 15, 2022, 16:52 PM IST
श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है जो हत्यकांड का सबसे बड़ा सबूत है. महरौली जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं. बरामद हड्डी से श्रद्धा के पिता का DNA मैच हो गया है. 26 नवंबर को Zee न्यूज ने सबसे पहले बताया था कि श्रद्धा की हड्डियों के DNA का मिलान उसके पिता के DNA से हो गया है.